पीलीभीत, सितम्बर 2 -- डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिले स्तर पर स्थापित बाढ़ कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया, जहाँ पर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोलरूम में तैनात कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों की शिकायतों की जानकारी ली और शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी सूचनाऐं और शिकायतें प्राप्त हो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाए, जिससे समय से निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी (न्यायिक), मुख्य लेखाकार, आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...