बहराइच, जून 24 -- बहराइच। सम्भावित बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित कराये जाने के उद्देश्य से 26 को सुबह 09 बजे तहसील महसी के रामघाट सिलौटा ग्राम बौण्डी, तहसील कैसरगंज के घाघराघाट ग्राम तपेसिपाह तथा तहसील नानपारा के ग्राम बौण्डी में जिला स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है। मॉक एक्सरसाइज में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एनडीआरएफ, लोक निर्माण, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सर्विस, विद्युत, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी, मेरा युवा भारत, आपदा मित्र, जिला आपदा मास्टर ट्रेनर, होमगार्ड, जिला पंचायतराज, जिला कार्यक्रम, मनरेगा, पूर्ति, जल निगम, एसएसबी, पशु पालन, नगर पालिका, परिवहन व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...