चंदौली, अगस्त 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । चहनियां विकास क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाके चकरा, विजयी के पूरा, गनेश पूरा गांव में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगो को बाढ़ राहत सामग्री बांटी। त्रासदी झेल रहे राहत सामग्री पाकर लोगो ने राहत महसूस की। जिले में गंगा का जलस्तर तो काफी नीचे आ गया है किंतु दुश्वारियां कम नही हुई है। अभी भी बाढ़ से घिरे गांव के लोगो के मकान से पानी कम नही हुआ है। कुछ लोग विद्यालय में तो कुछ लोग जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे है । ये त्रासदी झेल रहे लोग ही जानते है । ऐसे में कोई मदद लेकर पहुच रहा है तो मानो भगवान समझकर दुआएं दे रहे है । बिकास सिंह ने चकरा,पूरा के विजयी और गनेशपूरा गांव में कुल 250 राहत पैकेट जिसमे प्रत्येक पैकेट में जरूरत के सामान चावल, दाल, आटा, तेल, नमक, मसाला, आलू,प्याज आदि सामान मौजूद है । विकास...