प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता थाना क्षेत्र के तरौल गांव में गुरुवार रात गर्मी के कारण रामदीन यादव के परिवार के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे। चोर घर में घुसकर अलमारी, बक्से तोड़कर जेवर, नकद रुपये उठा ले गए। लोग सुबह सोकर उठने के बाद घर के अंदर गए तो सामान बिखरा देखा तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। एसओ सुभाष यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। चोरों को चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...