देहरादून, अगस्त 16 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल लैब में जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद सीबीसी यानी कंपलीट ब्लड काउंट की जांच निजी अन्य लैबों से कराई जा रही है। अफसरों के निर्देश पर पीओसीटी के द्वारा मरीजों की हेमेटोलॉजी अनुभाग की करीब पांच सौ जांच आउटसोर्स पर कराई जा रही है। शनिवार को प्राचार्य डॉ गीता जैन और एमएस डॉ आरएस बिष्ट की मौजूदगी में इस मुद्दे पर बैठक होनी थी, लेकिन कुछ डॉक्टर की अनुपलब्धता की वजह से बैठक टल गई। अब सोमवार को इस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के एचओडी समेत सेंट्रल लैब प्रभारी भी इसमें मौजूद रहेंगे। डॉक्टरों की तमाम शिकायतों के बाद लैब के संबंध में बड़े फैसले हो सकते हैं। उधर, कुछेक अफसरों और डॉक्टरों में इस मुद्दे पर तकरार सामने आई है और उनकी राय जुदा है।

हिंदी ...