महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्रसव की प्रगति कमजोर होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाहर होने वाले प्रसव की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की समीक्षा में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि सीएससी में प्रसव की स्थिति ठीक नहीं है। मातृ मृत्यु के कारण की समीक्षा की जाए। समय से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण किए जाए। अनुपस्थित होने पर मात्रिय सलाहकार मानसिंह के वेतन रोकने के निर्देश सीएमएस को दिए गए। कहा कि अस्पताल में जो दवाएं उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार की...