पीलीभीत, जुलाई 20 -- बीसलपुर। संवाददाता सीएमओ ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षक किया। डाक्टरों को जन औषधि केंद्र के अलावा बाहर की दवा न लिखे जाने, बंद पड़े शौंचालय को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए। बीसलपुर सरकारी अस्पताल का सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी की। एक डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखने पर उन्होंने तत्काल मरीज को बुलाकर डाक्टर की फटकार लगाई। भविष्य में बाहर की दवा न लिखने की हिदायत दी। सीएमओ को पता चला कि पुरूष शौंचालय खराब पड़ा हुआ है तभी उन्होंने अधीक्षक डा. लेखराज को एक सप्ताह के अंदर शौंचालय सही कराए जाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने महिला वार्ड, पुरूष वार्ड व इमरजेंसी में विशेष सफाई रखने, सप्ताह में एक बार अस्पताल की धुलाई कराए जाने के निर्देश दिए। सीए...