बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता सीएमओ ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। मरीजों से पूछताछ में किसी से 1700 तो किसी से 800 रुपये की बाहर की दवाएं मंगाए जाने की बात सुनते ही उनका पारा चढ़ गया। डॉक्टरों को हिदायत दी कि अगर दोबारा किसी भी मरीज से बाहर की दवाएं मंगवाईं तो कार्रवाई के लिए शासन को पत्राचार करेंगे। वहीं, जगह-जगह गंदगी देख जमकर फटकार भी लगाई। जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में आनेवाले मरीजों की जेब में डॉक्टर डाका डाल रहे हैं। कमीशन के फेर में बाहर की दवाएं और महंगे इंजेक्शन लिखी पर्ची थमा देते हैं। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॅाक्टर बिजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से पूछताछ की। मरीजों ने बाहर से इंजेक्शन और दवाएं मंगाए जाने की बात कही। महेड़ गांव निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि वह हाद...