उन्नाव, नवम्बर 14 -- गंजमुरादाबाद। शासन ने सरकारी अस्पतालों में तैनात सभी चिकित्सकों को दवा वितरण कक्ष में मौजूद होने वाली दवाएं लिखने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद डॉक्टर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। शुक्रवार को गंजमुरादाबाद अस्पताल पहुंची नयागंज निवासी उर्मिला ने बताया कि खुजली की शिकायत पर वह चिकित्सकीय परामर्श के लिए आई थी। यहां तैनात डॉक्टर ने उसे एक पर्ची पर दवा लिखकर दे दी। बाहर एक निजी मेडिकल स्टोर में पूंछने पर पता चला कि दवाओं की कीमत करीब डेढ़ हजार रुपये है। इससे उसे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। प्रभारी चिकित्सक मंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायती पत्र मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...