पिथौरागढ़, मई 4 -- बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से यहां पहुंचे लोगों को पुलिस ने वापस भेजा है। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुरुष, महिलाएं, बच्चे सहित 40 लोग टीम को इधर-उधर घूमते मिलें। पुलिस कर्मियों ने जब इन लोगों से सत्यापन सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो कोई भी व्यक्ति वैध सत्यापन या चरित्र प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका। पुलिस ने बगैर सत्यापन के क्षेत्र में घूमने पर संभावित रूप से किसी भी अवांछनीय घटना की आशंका को देखते हुए सभी को उनके गृह जनपदों को वापस भेज दिया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...