बोकारो, फरवरी 8 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि।विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के द्वारा डीवीसी बीटीपीएस के पुराने बी प्लांट की कटिंग का कार्य कर रहे राधा टीएमटी कंपनी में कार्यरत बाहरी मजदूरों के खिलाफ 8 फरवरी से घेराव आंदोलन शुरू किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष भोला यादव व सचिव वाजिद हुसैन ने बताया कि आंदोलन कर राज्य सरकार के 75 प्रतिशत विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का नियम लागू कराया जाएगा। बताया कि डीवीसी प्रबंधन के संरक्षण में कंपनी प्लांट कटिंग कार्य में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय दूसरे राज्यों से मजदूर मंगवा कर काम करवा रही है। अब इनको भगाने का काम करेंगे ताकि प्लांट को अपनी जमीन देने वाले विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...