पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पूरनपुर। सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोने की चेन चोरी करने वाली महिला और उसका साथी बाहरी गैंग के सदस्य है। दोनों ने बिसौली में भी आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उनकी फुटेज वायरल हुई है। नगर के साीमेंट रोड पर सुमित कुमार की किशोरी लाल सुमन कुमार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बीते दो दिसंबर को उनकी दुकान में बुर्का पहने महिला एक अंजान व्यक्ति के साथ सोने की चेन खरीदने पहुंची थी। व्यापारी ने दोनों को चेन की कई डिजाइन दिखाए। इस दौरान व्यापारी की नजर हटते ही दोनों ने लगभग दस ग्राम की सोने की चेन चोरी कर ली। उसके बाद दोनों दुकान से बिना चेन खरीदे ही चले गए। चेन गायब होने के बाद व्यापारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें महिला और उसके साथी के चेन चोरी करने की घटना की कैद हो गई। उसके बाद व्यापारी ने कार्र...