मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी , हि.प्र.। बास भूमि विषय को मौलिक अधिकार में शामिल किया जाना चाहिए ,ताकि भूमिहीन परिवार गरिमा के साथ जीवन व्यतीत कर सके । उक्त बातें भूमि अधिकार आन्दोलन के मुख्य संरक्षक विद्यानंद राम ने कही । श्री राम सोमवार को स्थानीय अम्बेडकर गोलंबर के निकट भूमि अधिकार आन्दोलन के बैनर तले बास भूमि के सवाल पर आयोजित महाधरना को संबोधित कर रहे थे । परवाना , पर्चाधारी व पूर्वजों से सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर बसे गैर पर्चाधारी तथा भूमिहीन परिवार के लोग भारी संख्या में शामिल हुए । अध्यक्षता भूमि अधिकार आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ अम्बेडकर ने की । उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सरकार व प्रशासन पर पर्चाधारियों व भूमिहीनों की भारी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। पर्चाधारियों को उजाड़ा जा रहा है। बाद में प्रतिनिधि मंडल अ...