महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेंट जोसेफ स्कूल चौक रोड धनेवा-धनेई के चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बास्केटबॉल सहित कई खेल आयोजित हुआ। इंटर हाउस बास्केटबॉल में एलो हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर विजेता रहा। प्रबंधक सीजे थॉमस ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला आफजाई किया। कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। जीवन में सफलता के लिए खेलना बहुत जरूरी है। प्री-प्राइमरी चेस प्रतियोगिता में अंडर-7 बालक वर्ग में रुद्र यादव, बालिका में दृष्टि पटेल, अंडर-9 में आदर्श सिंह और काव्य पटेल ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग लांग जंप में कृष यादव व बालिका वर्ग में आराध्या पटेल अव्वल रही। ट्रिपल जंप में शिवेंद्र निषाद व दिव्या पटेल, जैवलिन सीनियर अंश कुमार यादव व आस्था पटेल, शाटपुट में म...