बुलंदशहर, मई 14 -- द्वितीय अंतर्जनपदीय हैंडबॉल कलस्टर (महिला/पुरुष) व बास्केटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को फाइनल मैच खेले गए। बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) में बुलंदशहर और हैंडबॉल में मेरठ की टीम ने चल वैजयंती पर कब्जा कर लिया। बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) के फाइनल में बुलंदशहर में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को हराया। हैंडबॉल (पुरुष वर्ग) में मेरठ ने बुलंदशहर की टीम को हराया। बास्केटबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराया, जबकि हैंडबॉल (महिला वर्ग) में कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेरठ को हराकर खिताब जीता। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में फाइनल मुकाबले हुए। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग का फाइनल मैच गौतमबुद्धनगर व जनपद बुलंदशहर के मध्य खेला गया, जिसमें बुलंदशहर की टीम ने गौतमबुद्धनगर की टीम को 74-50 अंकों से हराकर फाइनल में चल वैजय...