हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। नैंसी कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्योलीकोट में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। रोमांचक फाइनल में एसकेएम स्कूल के खिलाड़ियों ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और दमदार रणनीति के साथ जीत दर्ज की। एसकेएम स्कूल की गर्ल्स टीम ने भी नैन्सी कन्वेंट के साथ हुए मुकाबले में जीत हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...