देहरादून, दिसम्बर 9 -- देहरादून। खेल विभाग की ओर से आयोजित सीनियर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एफआरआई और नथिंग बट नेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीते। परेड ग्राउंड में मंगलवार को मुकाबले खेले गए। पहला मैच वीबी-09 और नथिंग बट नेट मैदान में उतरे। इसमें नथिंग बट नेट ने 50-31 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरे मैच में एफआरआई ने एबीसी को 43-37 के अंतर से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में वीबी-9 ने डीवीआईएस को 40-17 के अंतर से पराजित किया। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बीएस रावत ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मौके पर बालेंद्र सिंह, मनदीप ग्रेवाल, शैलजा असवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...