मेरठ, सितम्बर 10 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के बास्केटबॉल कोर्ट पर मंगलवार को स्टेट प्रतियोगिता के लिए मंडल टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया। प्रतापगढ़ में 17 से 20 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए मंडल के विभिन्न छह जिलों से खिलाड़ी आए। खिलाड़ियों के खेल तकनीक, स्टेमिना और स्पीड को परखने का काम चयनकर्ताओं ने किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने थ्री प्वाइंटर, टू प्वांटर के साथ बास्केटबॉल रिंग के विभिन्न शून्य कोण से लेकर 45, 90 और 180 डिग्री के एंगल तक के कोण पर लैप और फ्री शॉट आदि लगाए। कोच ओमकार सिंह की दिशा-निर्देशन में चयनकर्ता शशांक अहलावत ने ट्रायल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...