जमशेदपुर, जनवरी 31 -- 5वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड बास्केटबॉल टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। यह प्रतियोगिता 3 ऑन 3 फॉर्मेट में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रति टीम चार खिलाड़ियों के साथ मुकाबले खेले जाते हैं। झारखंड टीम से जुड़े खिलाड़ियों में कमल सोखी, लव, प्रीत सिंह, उज्ज्वल कुमार और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। दिल्ली पहुंचने पर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया और बेहतर प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास नजर आया। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह ने कहा कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है और खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...