कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल में केएसएस अंतरविद्यालयीय बास्केटबाल बालिका टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें छह विद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया और पूर्णचंद्र स्कूल विजेता बना। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रियंका सहगल, एक्टिविटी इंचार्ज भारती सिंह ने किया। प्रतियोगिता में पूर्णचंद्र पहले, आर्मी पब्लिक स्कूल दूसरे और दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीमों को स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका सहगल और सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष निषाद, मधु शर्मा, राशिद अहमद, सरिता जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...