टिहरी, नवम्बर 10 -- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने जीत लिया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर श्रीनगर ने एसआरटी कैंपस टिहरी को 14 -10 जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून को 22-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में डीएवी ने श्रीनगर को 21-11 से हराकर खिताब जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पहली बार विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल ...