मधुबनी, जनवरी 31 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी बजार के एक व्यवसा¹यी के मुंशी राम दयाल यादव से बदमाशों ने 3.66 लाख नकद व मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने महीनाथपुर से मझौरा पथ में कचरा प्रबंधन गोदाम के निकट इस घटना का अंजाम दिया। घटना गुरुवार की शाम की है। पांच की संख्या में दो बाइक पर बदमाशों ने मुंशी को ओवर टेक कर घेर लिया। कनपट्टी में दो आपराधियों ने पिस्टल सटाकर पीठ पर टंगा बैग व मोबाइल छीन कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि व्यवसायी कन्हैया प्रसाद के मुंशी कलना गांव निवासी राम दयाल यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की टेक्निकल टीम के साथ जांच पड़ताल की गयी। जल्द ही मामले की उद्भेदन पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक...