मधुबनी, दिसम्बर 24 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बुधवार से टी टेवेन्टी लौकही चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। आयोजित मैच का उद्घाटन बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह और सीओ अमर कुमार चौधरी अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से किया। टॉस जीतकर बासोपट्टी इकवाल इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 286 रन बनाया। ज़बाब में खेलते हुए आनन्द इलेवन मधुबनी की टीम संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 259 रन ही बना सकी। इस प्रकार बासोपट्टी की टीम विजयी रही। बतादें कि इस प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में किक्रेट प्रेमी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...