मधुबनी, दिसम्बर 9 -- हरलाखी। बासोपट्टी में मंगलवार को महज 8 घंटे के भीतर दूसरा शव बरामद होने की घटना सामने आने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। शिवजी सहनी के 26 वर्षीय पुत्र सिकंदर सहनी का शव धान के पुआल से बरामद हुआ। मृतक अपने परिवार का पालन पोषण आलू बेचकर करता था। बासोपट्टी थाने की पुलिस जब सुबह मानसिंगपट्टी में में पहुंची तो किसी महिला का शोरगुल सुना। मौके पर जाकर देखा ताे एक युवक का शव धान के खेत में पुआल से ढका हुआ था। जैसे ही ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली, पूरे गांव में आग की तरह खबर फैल गई और मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी का रो, रोकर बुरा हाल है। परिवार का सबसे छोटा भाई होने के कारण घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के 3 महीने के एक बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर एसडीप...