गंगापार, मई 27 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली के बसुपुर बाजार में मंगलवार को देर रात आए एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी जिससे उसकी हालत नाजुक बनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तारा गांव निवासी अनुज यादव पुत्र उदय प्रताप यादव मंगलवार के देर रात 8 बजे के करीब बसुपुर बाजार आया था। वह बाइक पर बैठकर फोन पर किसी से बात कर रहा था तब तक पीछे की ओर से आए बाइक सवार दो युवक उसके ऊपर हमला कर दिए। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और बाजार में भगदड़ मच गई। घटना के बाद हमलावर भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई। घायल युवा के साथ उसके परिवार वाले भी गए हैं। गोली क्यों मारी गई खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था। एसीपी सुनील कुमार सिंह ने कहा अभी तहरीर नहीं मिली ...