पलामू, जनवरी 15 -- पंडवा। पलामू की उपायुक्त समीरा एस के निर्देश पर पंडवा के बीडीओ का प्रभार गुरुवार को बासुदेव राय ने ग्रहण किया। निवर्तमान बीडीओ राजीव कुमार ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बीडीओ वासुदेव राय ने कहा कि वे अपने दायित्वो का निर्वहन तत्परता से करने का प्रयास करेंगे ताकि जनता को परेशानी न हो। राजीव कुमार ने पंडवा प्रखंड को जो विकास की गति दी है उसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। निवर्तमान बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि प्रखंड की जनता सब ठीक है। समन्वय बनाकर करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...