समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर गांव के वार्ड 2 में चोरों ने स्व मिथिलेश सिंह के पुत्र विनीत कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोगों के मुताबिक घर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर के आलमीरा, गोदरेज एवं अटैची आदि का भी ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लोगों ने जब सोमवार की सुबह घर का ताला टूटा हुआ देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी। वहीं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के लोगों का करीब एक महीना से पटना में रहने की जानकारी मिली। वैसे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...