दुमका, सितम्बर 28 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। मानव उत्थान समिति सतपाल के प्रेरणा से स्वच्छ भारत अभियान पुरे देश में चलाया जा रहा है। शनिवार को बासुकीनाथ में मानव उत्थान सेवा समिति, चंपातरी आश्रम, नोनीहाट के प्रभारी महात्मा सुव्यरामानंद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बासुकीनाथ शिवगंगा, नागनाथ चौक, बाजार व मंदिर तक झाडू देकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शपथ ले गंदगी नहीं फैलाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे, जहां स्वच्छता वहीं खुशहाली सतपाल की प्रेरणा से 27 व 28 सितंबर को संपूर्ण भारतवर्ष में विशाल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, समिति के प्रमंडलीय अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद सिंह, गजाधर मांझी, हलधर राउत, विजय लायक, शीतल मांझी, अमित...