दुमका, मार्च 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ के फुलधरिया टोला निवासी 60 वर्षीय पुजारी रविनारायण पाठक विगत 21फरवरी 2025 से लापता हैं। लापता रविनारायण पाठक के पुत्र गोपाल पाठक ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता दैनिक पूजा के लिए बासुकीनाथ मंदिर के लिए निकले थे। तब से वे घर वापस नहीं पहुंचे है। गोपाल ने बताया कि उनके पिता को आखिरी बार धनबाद स्टेशन पर देखा गया है। वे धोती और कुर्ता पहने हुए हैं। उनका रंग गेंहुंआ और उचाई करीब पांच फीट पांच इंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...