घाटशिला, फरवरी 1 -- बासी भोजन करने से बच्चे हुए थे बीमार : टीम फूड प्वाइजनिंग मामले की जांच करने लखाईडीह मवि पहुंची जिला स्तरीय टीम जांच के क्रम में सब्जी में डालने वाले मसाले मिले एक्सपायरी बच्चों के बोतल में मिली गंदगी, रसोई को भी नहीं रखा जाता है साफ डुमरिया, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत के पहाड़ी की दहलीज पर बसे मध्य विद्यालय लाखाईडीह में विगत 28 जनवरी को अचानक 10 छात्र फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये थे। इस मामले को लेकर शनिवार को जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाखाईडीह पहुंची। टीम ने कहा बासी भोजन करने से बच्चे हुए थे बीमार। जिला स्तरीय टीम में खाद्य सुरक्षा के संजय कुमार, महामारी विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अर्शद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजीत झा, डॉ. सुषमा हांसदा, डाटा एंट...