प्रयागराज, फरवरी 4 -- महाकुम्भ नगर। लोगों को हंटर और डंडे से मारने को लेकर एक बावले बाबा का नया वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पुलिस के बाबा को लात मारने और फिर बाबा के पुलिस को पीछे से गर्दन पर मारते दिखाई पड़ रहे हैं। महाकुम्भ में लोगों को हंटर से मारने की रील पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है। सोशल मीडिया पर वायल हो रही ताजा रील में पुलिस का एक जवान पहले बाबा को लात मार रहा है। इसके बाद दोनों में झड़प होती है। कुछ देर बाद बाबा हाथ में कपड़े से पुलिस को मार रहे हैं। एक अन्य वायरल रील में बाबा महिला के साथ जा रहे बाइक सवार को पिस्टल दिखा रहे हैं। एक रील में स्कोर्पियो चालक को थप्पड़ मारने की रील भी वायरल हो रही है तो दूसरी में बाबा का एक व्यक्ति के साथ लड़की छोड़ने को लेकर बहस हो रही है। रील में पुलिस के साथ झड़प के दौरान लोग बाबा को प...