सोनभद्र, नवम्बर 28 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघमंदवा गांव में शुक्रवार को बावली में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह सुबह शौच के लिए बावली की ओर गया था। म्योरपुर थाना क्षेत्र के बघमंदवा गांव निवासी 22 वर्षीय रितेश पुत्र विजय शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूर पर स्थित बावली की तरफ गया था। काफी देर बाद ग्रामीणों ने उसका शव बावली में उतराया हुआ देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची लिलासी चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने उसका शव बावली से बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लिलासी चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुबह बावली की तरफ शौचल के लिए गया था। शौच के दौरान पैर फिसलने से वह बावली में गिर गया होग...