बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- अपर सत्र न्यायाधीश अनूपशहर विनीत चौधरी के न्यायालय ने वर्ष 2014 में डिबाई क्षेत्र में एक घर में डकैती की वारदात में बावरिया गिरोह के शातिर बदमाश को दस साल कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। अन्य आरोपियों की पत्रावली अभी विचाराधीन है। न्यायाधीश ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मॉनीटरिंग सैल के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर 2014 को डिबाई कोतवाली में वादी मुकदमा जयप्रकाश निवासी गांव बांधौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 20 अक्तूबर की रात वह अपने अन्य परिजनों के साथ घर में सोए हुए थे। देर रात घर में 10-12 हथियारबंद नकाबपेाश बदमाश घुस आए। बदमाशों ने सभी परिजनों को लोहे की रॉड एवं अन्य हथियारों से हमला कर उ...