संभल, जून 18 -- मोहल्ला लक्ष्मनगंज पर बावड़ी को बारिश से बचाने लिए पूरी तरह से कवर कर दिया गया है। इसके बाद बावड़ी के कुएं पर लोहे का जाल डलवाया गया है। अब नीचे के तल की खुदाई का लोगों को इंतजार है। पिछले वर्ष 21 नवंबर को मोहल्ला लक्ष्मनगंज स्थित बावड़ी पर खुदाई शुरू कराई गई थी। पहले जेसीबी से खुदाई कराई गई थी, जब अंदर जेसीबी से खुदाई नहीं हुई तो नगरपालिका ने मजूदरों से खुदाई कराई थी। जिसके बाद बावड़ी का प्रथम तल स्पष्ट दिखाई देने लगा था। जब दूसरे तल की खुदाई की गई तो वह क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। एएसआई की टीम ने निरीक्षण के बाद खुदाई कार्य रूकवा दिया था। जो अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बावड़ी के अंदर पानी न जाए इसके लिए नगरपालिका ने चारो ओर से चार दीवारी कर दी है। बावड़ी के ऊपर भी टिन शेड डाल दिया गया। इसके अलावा बावड़ी के कुएं के अंदर कोई ज...