संभल, जून 7 -- मोहल्ला लक्ष्मनगंज स्थित बावड़ी के ऊपर टिन शेड डालने के लिए पिलर लगकर तैयार हो गए। देर सवेर अब पिलर के ऊपर टिन शेड डाल दिया जाएगा। हालांकि नगरपालिका की लापरवाही के चलते मंगलवार को हुई बारिश का पानी पहुंचा। जोकि उसके लिए नुकसान दायक हो सकता है। जबकि नगरपालिका बावड़ी के चारों ओर चारदीवारी करा चुकी है। मोहल्ला लक्ष्मण गंज में स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पर पिछले वर्ष नवंबर में खुदाई शुरु की गई थी। एएसआई की टीम ने मौके पर आकर बावड़ी का निरीक्षण किया था। खुदाई के शुरुआती चरण में जेसीबी मशीनें इस्तेमाल की गईं, लेकिन जैसे-जैसे गहराई बढ़ती गई, मशीनों से काम मुश्किल होता गया। बाद में नगर पालिका ने कर्मचारियों को खोदाई में लगाया। तब हाथों से मिट्टी और मलबा गया। खुदाई के दौरान बावड़ी के प्रथम तल का स्पष्ट दिखाई देने लगा। जब दूसरी तल की खुदा...