पूर्णिया, फरवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आधे दर्जन बच्चों को बाल हृदय योजना के तहत पटना भेजा गया। इन बच्चों को पटना में लगे जांच शिविर में अहमदाबाद से आये चिकित्सकों की टीम जांच करेगी। यह जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ संदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग चार प्रखंडों से कुल छह बच्चों की स्क्रीनिंग बाल हृदय योजना के तहत की गयी है। ऐसे बच्चों जिनके दिल में छेद की परेशानी होती है। ऐसे बच्चों को ऑपरेशन की जरूरत होती है। इन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत ऑपरेशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए पटना में जांच शिविर लगी है। यहां अहमदाबाद से आयी टीम जांच करेगी। जिन बच्चों को पटना में ऑपरेशन हो सकता है उसे यहीं ऑपरेश...