संभल, जुलाई 10 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाठकपुर पर बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने फीटा काटकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इसके बाद बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि पोषण माह के तहत नियमित रूप से एक माह तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें 09 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इससे बच्चों मं रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही रतौंधी व कुपोषण से बचाव भी हो सकेगा। इस दौरान एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, डीपीएम संजीव राठौर, डीएमसी यूनिसेफ प्रवीण सक्सेना, एआरओ महेश चन्द्र गौतम, बीपीएम लवली सक्सेना समेत सीएचओ व एएनएम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...