फतेहपुर, जनवरी 4 -- फतेहपुर। दैनिक जीवन में कठिनाईयों से जूझ रहे बच्चों के अब राहत मिली है। ऑफलाइन प्रक्रिया में फेरबदली करते हुए ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है। ब्लॉकों तहसीलों के चक्कर से छुटकारा मिलेगा। हजारों की संख्या में लाभ से वंचितों को सहुलियत मिलेगी। जिले में माता पिता या किसी एक की मृत्यु से 18 से कम उम्र के बच्चे आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर है। ऐसे बच्चों को बाल सेवा सामान्य योजना से आर्थिक मदद दी जाती है। योजना के आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया होने से पंचायतों, ब्लॉकों व शहरी लेखपाल और तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर होते है। नतीजन सैकड़ो पात्र आज भी लाभकारी योजना से वंचित है। इसी को देखते हुए शासन ने ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है। जिससे पात्र योजना का लाभ उठा सके। इसके तहत माता पिता को खोने या किसी एक की मौत हो जाने व कोविड कॉल म...