दुमका, नवम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त पहल से जिले के सभी विद्यालयों में बाल सुरक्षा का आयोजन किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा, समान अधिकार और स्वस्थ्य व्यवहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी कार्यक्रम के तहत स्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) में विभिन्न विषयों में कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें विद्यार्थियों को बाल सुरक्षा, लैंगिक समानता, हिंसा की रोकथाम, किशोर स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन तथा विवज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष सत्र लेकर बाल सुरक्षा के ...