दरभंगा, दिसम्बर 7 -- लहेरियासराय। डॉ. आंबेडकर सभागार में शनिवार को विशेष किशोर पुलिस इकाई व बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों सहित बाल संरक्षण से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल मिश्र, डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने किया। संचालन प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद मोहिनी कुमारी ने किया। यूनिसेफ के मास्टर ट्रेनर अजय कुमार झा एवं राकेश कुमार ने विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, ...