संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर। बखिरा पुलिस ने किशोरी को भगाने के मामले में आरोपी किशोर को शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय बखिरा के पास से न्यायिक अभिरक्षा में लिया। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मां ने 28 अगस्त 2025 को थाने पर तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए आरोपी किशोर पर मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर हेड कांस्टेबल अरविन्द तिवारी, कांस्टेबल शिवशंकर यादव के सहयोग से न्यायिक अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी किशोर को बाल संरक्षण केंद्र बस्ती भेजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...