पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर। रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज, अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को शहर के बाल सुधार गृह के नव निर्मित भवन में 10 एयर कंडीशनर लगवाया। इससे बाल सुधार गृह में निवास करने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। बच्चे आराम से रहकर अपने भविष्य को गढ़ सकेंगे तथा जिम्मेदार नागरिक बन सकें। रोटरी क्लब ऑफ डाल्टनगंज के अध्यक्ष रो. अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी रोटरी क्लब, सामाजिक सरोकार से संबंधित दायित्व का निर्वहन करते हुए आम समस्या के समाधान में सहभागिता निभाते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। रोटरी क्लब डालटनगंज अपने स्थापना काल से लेकर अभी तक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सेवाभाव एवं समर्पण से करता आया है। रोटरी का मूल उद्देश्य स्वयं से ऊपर सेवा का है। पूर्व में भी असहाय एवं साधनहीन को सहयोग किया गया...