बक्सर, जुलाई 22 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड के बनारपुर गांव में करोड़ों रुपए की लागत से बनाये गये बाल सुधार गृह की चहारदीवारी ध्वस्त हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चौसा-मोहनिया मार्ग के किनारे कुछ साल पहले बाल कैदियों को रखने के लिए इस बाल सुधार गृह का निर्माण किया गया था। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जमीन में पानी भर जाने के कारण बीती रात इस बाल सुधार गृह के पूर्व तरफ की चहारदीवारी ढह गई। चहारदीवारी ध्वस्त होने के कारण अब इस बाल सुधार गृह का अंदर की स्थिति असुरक्षित हो गई है। ऐसे में चोर-उचक्कों से भवन के सामने खतरा पैदा हो गया है। शीघ्र इसकी मरम्मत नहीं करने पर असामाजिक तत्व भवन के अंदर घुसकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...