गढ़वा, दिसम्बर 19 -- मझिआंव। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीपीओ संतोष दुबे ने डहर एप के तहत बाल सर्वे करने, सावित्रीबाई फुले से संबंधित किशोरियों का फॉर्म को सुधार कर बीआरसी कार्यालय को जमा करने, मासिक रेल टेस्ट परीक्षा को ई -विद्या वाहिनी पर अपलोड करने, एमडीएम का नियमित एसमएस करने, आकलन परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को अपना मूल प्रमाण पत्र बीआरसी कार्यालय में जमा करने, प्रयास कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने सहित अन्य निर्देश दिए। मौके पर बीआरसी कार्यालय के एमआईएस को ऑर्डिनेटर नवनीत मिश्रा, बीआरपी शंकर कुमार सिंह, कुमारी प्रतिमा, एमडीएम प्रभारी रामाकांत तिवारी, राजेंद्र प्रजापति, हेडमास्टर विजय कुमार सिंह, रमाकांत तिवारी, रामा सिंह, अनीस अहमद खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।...