रुद्रपुर, मई 22 -- गदरपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद की ओर से तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर एसएस पब्लिक स्कूल में लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन का प्रधानाचार्य पलविंदर सिंह, थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान, महिला संयोजक अंजू भुडी ने शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और किसी भी विषय को नीरस नहीं समझना चाहिए। थाना अध्यक्ष गदरपुर जसवीर चौहान ने कहा कि भविष्य उज्जवल करने के लिए हमेशा अनुशासन और संयम में रहना चाहिए। अंजू भुडी ने बताया कि तृतीय दिवस का बाल शिविर सरस्वती विद्या मंदिर में लगाया जाएगा। यहां परिषद के अध्यक्ष राजीव ग्रोवर महामंत्री डॉ. सोनू विश्वास, कोषाध्यक्ष डॉ. विनीत अरोड़ा, प्रमोद बजाज, वंदना गाबा, उमेश चौहान काजल अरोड़ा, अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, शिखा उपाध...