लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। हसनपुर कटौली स्थित श्री राम जानकी महाविद्यालय में पंच परिवर्तन प्रबोधन, बाल संस्कार शाला शुभारंभ एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य बोध का संदेश दिया गया। शीतलहर से राहत के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर जी और विशिष्ट अतिथि सेवा भारती अवध प्रांत के महामंत्री रजनीश ने पंच परिवर्तन और सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथियों ने समाज सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में श्री राम जानकी बाल संस्कार शाला का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में संस्कार, राष्ट्रभक्ति ...