आरा, जून 6 -- आरा। सेवा भारती आरा नगर इकाई के अंतर्गत बाल संस्कार केंद्र निगम के समीप पानी टंकी कॉलोनी में प्रारंभ की गई । भोजपुर विभाग संघचालक डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल,विभाग व्यवस्था प्रमुख राज बिहारी सिंह,जिला सेवा प्रमुख धर्मेंद्र,सेवा डा राजेश कुमार , आरा जिला कोषाध्यक्ष डॉ उदय नारायण सिन्हा, सदस्य अंजना श्रीवास्तव, विभा कुमारी, विद्या भारती संस्कार केंद्र निरीक्षका शिक्षिका रिमझिम कुमारी, सोनू जी, दीपक केशरी सहित स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे। कांग्रेसी नेता मदनमोहन पांडेय के निधन पर शोकसभा तरारी। इटिम्हा निवासी वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मदनमोहन पांडेय के निधन पर तरारी प्रखंड सहित भोजपुर व रोहतास जिले के जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। तरारी विधायक विशाल प्रशाल प्रशांत और पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि मदनमोहन पांडेय जी का नि...