मोतिहारी, अगस्त 18 -- चकिया, एक संवाददाता। वत्स भारती स्वयंसेवी संगठन माधोपुर गोविंद के तत्वावधान व आरएसएस के मार्गदर्शन में मनीछपरा सेवा बस्ती में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संत रविदास बाल संस्कार केंद्र का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन आरएसएस उत्तर बिहार के प्रान्त प्रचारक रवि शंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं अतिथि के रूप में संघ के जिला सह संघचालक श्याम सुन्दर राम, चम्पारण विभाग के सम्पर्क प्रमुख रवि शंकर वर्मा, व्यवस्था प्रमुख जीतेन्द्र त्रिपाठी, जिला के प्रचारक शिवम् सोनू, सह सम्पर्क प्रमुख महात्मा गाँधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय मोतिहारी के प्राध्यापक डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, चकिया नगर बौद्धिक प्रमुख डॉ. जिनिस लाल, कार्यवाह दिपक शर्मा उपस्थित रहे। प्रान्त प्रचारक रवि शंकर ने बाल गोपाल से रुबरु होते हुए अपने वक्तव...