भागलपुर, अप्रैल 20 -- बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धांधी बेलारी पंचायत में स्थित श्री बद्री पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय में बाल संसद को शपथ दिलायी गई। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने जानकारी दी कि 21 सदस्यीय बाल संसद का बैलट वोटिंग से चुनाव संपन्न कराया गया था। निर्वाचित सभी बाल सांसदों को शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ संवैधानिक प्रक्रिया के तहत दिलाई गई। फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं और बधाई दी गई। बाल सांसदों द्वारा बैठक कर सृष्टि कुमारी को प्रधानमंत्री के रूप में और उपप्रधानमंत्री के रूप में अरकेश कुमार को चुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...