लोहरदगा, मई 10 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में चयनित बाल संसद के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। चयनित बाल संसद सदस्यों में प्रधानमंत्री आर्यन कुमार, मंत्री शीतल उरांव, जागृति कुमारी, सह मंत्री पल्लवी किमरी, सेनापति पूजा कुमारी सहित अन्य को समारोह आयोजित कर पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानाचार्य बिमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को सीखने समझने के लिये और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया है। जिसे भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर छात्र-छात्राओं में रुचि जगे साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि भारत प्रजातांत्रिक देश है। जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुचारू रूप से व...